आगरा के थाना सदर क्षेत्र के बुंदू कटरा में बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने पहले गहने देखे। इसके बाद तमंचा तानकर दुकान में रखे करीब 150 ग्राम सोने और तीन किलोग्राम चांदी के गहने सहित तीन लाख रुपये की नकदी लूट ले गए। वारदात के बाद शहरभर में चेकिंग की गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला है।

दोपहर तीन बजे हुई वारदात 

बुंदू कटरा स्थित पायल ज्वैलर्स पर दोपहर तीन बजे बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे। दुकान के बाहर उन्होंने बाइक खड़ी की। इसके बाद अंदर जाकर उन्होंने गहने दिखाने को कहा। सराफ कुछ गहने दिखाने के बाद और निकाल रहे थे। तभी बदमाशों ने तमंचा तान दिया। इसके बाद दुकान में रखे सोने और चांदी के गहने समेट लिए। बदमाश बाइक से भाग गए। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश 

सूचना पर एसपी सिटी विकास कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तस्वीर मिली है। बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। सराफ सत्यप्रकाश ने पुलिस को बताया है कि बदमाश उनकी दुकान से करीब आठ लाख रुपये से अधिक के गहने लेकर भागे हैं। इसमें डेढ़ सौ ग्राम सोना और तीन किलोग्राम चांदी के गहने शामिल हैं। बदमाश तीन लाख रुपये की नकदी भी ले गए।