यूपी: अवैध पटाखा फैक्ट्री और गोदामों पर 15 दिन का विशेष अभियान शुरू

प्रदेश में डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में होने वाली दुर्घटनाओं और विस्फोटों को रोकने के लिए रविवार से 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया। इसके तहत सभी लाइसेंसधारी फैक्ट्रियों का निरीक्षण संबंधित क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, थाना प्रभारी और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम करेगी।

अधिकारियों को निरीक्षण की वीडियोग्राफी करने और दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि आकस्मिक आग, विशेषकर रासायनिक आग से निपटने की तैयारियों की समीक्षा अनिवार्य होगी। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों और प्रबंधन की तैयारियों का भी गहन मूल्यांकन किया जाएगा। यदि निरीक्षण में बाल श्रम पाया गया, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही राजस्व अधिकारियों, संबंधित थाना और स्थानीय सूचना इकाई से अवैध निर्माण, भंडारण, बिक्री या परिवहन की गोपनीय जानकारी जुटाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

पटाखों का भंडारण और बिक्री केवल लाइसेंस एवं अनुमति प्राप्त स्थानों पर ही हो। किसी भी स्थिति में आवासीय या व्यावसायिक इलाकों में दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छोटे और पार्ट-टाइम विक्रेताओं को जांच के दौरान अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। डीजीपी ने चेतावनी दी है कि यदि अभियान के बाद भी कहीं आग या विस्फोट जैसी घटनाएं होती हैं, तो संबंधित पुलिस अधिकारी और वरिष्ठ पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here