कानपुर। राजपुर नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से पूर्ण बहुमत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है, जिसे जनता का समर्थन लगातार मिल रहा है।

डिप्टी सीएम ने लोगों से मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह करते हुए कहा कि हर पात्र नागरिक को अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराना चाहिए, ताकि वर्ष 2027 में लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। उन्होंने भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल को फिर से खिलाने का आह्वान किया।

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा अब केवल एक परिवार तक सीमित रह गई है और उसका राजनीतिक भविष्य सैफई तक सिमटने वाला है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के चलते प्रदेश स्थायी रूप से अपराध, अराजकता और माफिया राज से मुक्ति की ओर बढ़ चुका है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।