वाराणसी। कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी मामले में फरार हुए शुभम जायसवाल और विकास पाठक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है। यह कदम राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय एसआईटी की सिफारिश पर सीबीआई ने उठाया है। अब दोनों आरोपियों के किसी भी अन्य देश की यात्रा करना मुश्किल हो जाएगा। इसके साथ ही इंटरपोल की मदद से दुबई में उनके प्रत्यक्ष प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार, कोडीन सिरप तस्करी का खुलासा होने के बाद शुभम और विकास दुबई भाग गए थे। दोनों के खिलाफ वाराणसी में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गैरजमानती वारंट भी शामिल है। इससे पहले, उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।
इस बीच शुभम जायसवाल का दुबई में रहने का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहा था। वहीं, ईडी भी शुभम को दुबई से भारत वापस लाने की प्रक्रिया में लगी हुई है और इसके लिए विदेश मंत्रालय के जरिए दुबई सरकार से मदद मांगी जा रही है।