उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह फैसला घने कोहरे और बेहद कम तापमान के कारण बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

अवकाश अवधि में किया गया विस्तार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी गई है। यह आदेश जिले के सभी बोर्डों से संबद्ध स्कूलों पर लागू होगा। इससे पहले 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब 17 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

अचानक आदेश से अभिभावकों में नाराजगी
सुबह जारी हुए इस आदेश के बाद कुछ अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सूचना अचानक मिलने से उनकी दैनिक व्यवस्था प्रभावित हुई। वहीं, कुछ स्कूलों ने आदेश जारी होने से पहले ही अपने परिसर खोल दिए थे, जिसके चलते कई बच्चे स्कूल पहुंच भी गए।

आदेश न मानने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जो भी स्कूल इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम में बच्चों को घर पर सुरक्षित रखना प्राथमिकता है।

भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित
गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर और घना कोहरा जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। लगातार गिरते तापमान के चलते खासतौर पर छोटे बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का यह फैसला लिया है।