यूपी: गंगा में स्नान करते किशोर समेत तीन की मौत…एक किशोरी हुई लापता

बदायूं/हाथरस/कासगंज – गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ी भीड़ के बीच कई जगहों पर दर्दनाक हादसे सामने आए। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी और एक बालक लापता हैं। वहीं गोताखोरों ने समय रहते कई लोगों की जान बचा ली।

कछला घाट पर किशोरी गंगा में समाई, तलाश जारी
मुजरिया थाना क्षेत्र के सगराय गांव की 16 वर्षीय नीतू, अपनी दादी रामवती और सहेली जगरात्रि के साथ कछला घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंची थी। स्नान के दौरान नीतू गहरे पानी में चली गई और डूब गई। गोताखोरों की टीम ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल सका। उसकी खोजबीन अब भी जारी है।

सिढ़पुरा निवासी 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
सिढ़पुरा क्षेत्र के लखन (10), पुत्र धर्मवीर, गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। परिजन मौके पर मौजूद थे। गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद उसका शव बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

हाथरस निवासी किशोर की डूबकर मौत
कादरगंज घाट पर गंगी नगला, थाना सिकंदराराऊ (हाथरस) निवासी 12 वर्षीय अंकुश कुमार पुत्र मानपाल सिंह भी गंगा स्नान के दौरान डूब गया। सुबह करीब 6 बजे हुए इस हादसे के बाद गोताखोरों ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वह अपनी मां विनीता देवी के साथ आया था।

स्नान के दौरान युवक की भी गई जान
धनसिंहपुर सिढ़पुरा निवासी 32 वर्षीय सुरेश चंद्र भी अपने परिवार के साथ कादरगंज घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे। नहाते समय वह गहरे गड्ढे में डूब गए। गोताखोरों ने शव बरामद कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया।

बोट चालक ने समय रहते बचाई मासूम की जान
कछला घाट पर सुबह करीब 10 बजे गंजडुंडवारा, कासगंज के छितैरा गांव निवासी 10 वर्षीय गौरव पुत्र दानवीर गंगा में डूबने लगा। मौके पर मौजूद बोट चालक गोताखोर ने तत्परता दिखाते हुए पानी में छलांग लगाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बदायूं के बेला डांडी घाट पर युवक की मौत
दातागंज क्षेत्र के वार्ड चार निवासी 18 वर्षीय अमन पुत्र ठाकुरदास अपने दोस्तों अखिलेश और रामबाबू के साथ बेला डांडी घाट पर स्नान कर रहा था। तीनों ही गहरे पानी में डूबने लगे। गोताखोरों ने समय रहते अखिलेश और रामबाबू को बचा लिया, लेकिन अमन की जान नहीं बच सकी।

सहसवान में 12 वर्षीय बालक तेज बहाव में बहा
सहसवान तहसील के धापड़ गांव निवासी पूरन का 12 वर्षीय बेटा अन्नू, गांव के ही राजू के साथ गंगा में उतरा था। तेज बहाव में दोनों बहने लगे। ग्रामीणों ने राजू को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन अन्नू गंगा की लहरों में लापता हो गया। उसकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here