ऊंचाहार (लखनऊ)। हरिओम वाल्मीकि हत्याकांड के बाद शनिवार को उनकी पत्नी संगीता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने संगीता के साथ मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनके दुख को साझा किया। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए संगीता लखनऊ पहुंचीं, जबकि पहले से ही विधायक ने इस मुलाकात की व्यवस्था कर रखी थी।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संगीता ने राहत की सांस ली और कहा कि सरकार की मदद से उन्हें बहुत संतोष मिला है, लेकिन अभी मन में टीस है कि सभी आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी दोषियों की गिरफ्तारी के बाद ही उन्हें सुकून मिलेगा।

सरकार ने परिवार की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी है। हरिओम की पत्नी और बेटी अनन्या की सुरक्षा के लिए उनके घर पर 24 घंटे पुलिस तैनात है। इसमें एक दरोगा, एक महिला सिपाही और एक सिपाही शामिल हैं। पुलिस ने घर आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

आर्थिक सहायता का वितरण
समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान शनिवार को संगीता और उनकी बेटी से नई बस्ती, ऊंचाहार में मिले। इस दौरान सरकार ने संगीता को सात लाख रुपये और उनके पिता गंगादीन को 6.62 लाख रुपये का चेक सौंपा।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संगीता को 2.50 लाख रुपये, अनुसूचित जाति के उत्पीड़ित व्यक्तियों के लिए 4.12 लाख रुपये, तथा विभिन्न पेंशन और छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। संगीता को 5,000 रुपये प्रतिमाह विधवा पेंशन और बेटी अनन्या को 2,500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी।

सरकार की गंभीर कार्रवाई और अफवाहों पर चेतावनी
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि हरिओम की नृशंस हत्या पर सरकार ने गंभीरता से ध्यान दिया है। अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और कानून हाथ में न लेने की अपील की।

असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत है, लेकिन विपक्षी पार्टियां झूठी खबरें फैलाकर माहौल खराब कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऊंचाहार की घटना में भी ऐसी अफवाहें शामिल थीं, जिनसे यह दर्दनाक घटना घटी।