यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, 1,893 उम्मीदवार चयनित

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर के आधार पर परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से ESIC में कुल 1,930 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

1,893 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 2,781 बुलाए गए दस्तावेज़ सत्यापन के लिए

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 2,781 उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इनमें से 1,893 अभ्यर्थियों का चयन नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए किया गया है। आयोग ने मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है। अंतिम नियुक्ति से पहले, इन सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों और पात्रता की जांच की जाएगी।

289 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी खारिज, 37 पद रह गए रिक्त

7 जुलाई 2024 को आयोजित परीक्षा में कुल 3,321 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। लेकिन इनमें से 289 उम्मीदवारों ने निर्धारित समय में विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जमा नहीं किया, जिस कारण उनकी उम्मीदवारी स्वतः रद्द कर दी गई। साथ ही, कुछ विशेष श्रेणियों के तहत आरक्षित 37 पद ऐसे रह गए, जिनके लिए कोई उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो सका।

251 अभ्यर्थी नियमों के अनुरूप नहीं पाए गए

DAF भरने वाले कुल 3,032 उम्मीदवारों में से 251 अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग के मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई, जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद ही पात्र उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की गई।

ऐसे देखें अपना फाइनल परिणाम

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज के “What’s New” सेक्शन में जाएं।
  3. “ESIC Nursing Officer Final Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  4. खुलने वाली PDF फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे।
  5. अपना रोल नंबर खोजें और चाहें तो भविष्य के लिए PDF को सेव कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here