लखनऊ। आगामी दिवाली और त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। विशेष रूप से बाजारों, मल्टीप्लेक्स, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त, ड्रोन निगरानी और सघन फुट पेट्रोलिंग पर जोर दिया गया है।
बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि सराफा बाजार और व्यस्त इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय रखा जाएगा और पीएसी बल के साथ पैदल गश्त कर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। अधिकारियों को छोटी-छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेने और मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है।
संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन और जल पुलिस
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क, मल्टीप्लेक्स और धार्मिक स्थलों पर बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) से गहन जांच करवाई जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। नदियों और घाटों पर जल पुलिस और बाढ़ राहत पीएसी की तैनाती की जाएगी। प्रतिमा विसर्जन जुलूसों और शोभायात्राओं के लिए त्रुटिहीन और योजनाबद्ध पुलिस प्रबंधन अनिवार्य होगा।
पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्ती
डीजीपी ने पटाखों के भंडारण और बिक्री पर सख्त नियम लागू करने के निर्देश दिए हैं। सीमा से अधिक विस्फोटक सामग्री का संग्रहण प्रतिबंधित रहेगा। पटाखों की दुकानों में अग्निरोधक उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे और रिहायशी इलाकों में आतिशबाजी का विक्रय निषिद्ध रहेगा। परिवहन मानकों का पालन अनिवार्य होगा और संदिग्ध सामग्री मिलने पर प्रशिक्षित स्निफर डॉग स्क्वायड को तैनात किया जाएगा।
सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों पर निगरानी
डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सघन निगरानी का आदेश दिया है ताकि अफवाहों और असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण रखा जा सके। असामाजिक तत्वों की सूची को नियमित अपडेट कर उनकी विशेष निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इस निर्देश के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे राज्य में दिवाली और त्योहारी सीजन में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हर संभव इंतजाम कर दिया है।