मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हर भारतीय के भीतर राष्ट्रप्रेम और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को प्रबल करता है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के आंदोलन के दौरान इस गीत ने पूरे देश को एकता की डोर में बांधने का कार्य किया था।

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मनाया जाना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देश की शक्ति, भक्ति और आत्मगौरव का प्रतीक बताया है।

मुख्यमंत्री लखनऊ स्थित लोकभवन में शुक्रवार को आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे।