बुलंदशहर। डिबाई सर्किल में तैनात हेड कांस्टेबल नितिन के दो वायरल वीडियो ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है। वीडियो में नितिन ने विभाग की कार्यप्रणाली और वरिष्ठ अधिकारियों के रवैये पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए उन्होंने भगवान बुद्ध के उपदेशों और गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र पंक्तियों का भी संदर्भ दिया, जिससे मामला और चर्चा का विषय बन गया है।

वीडियो में हेड कांस्टेबल ने डायल-112 की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे में तय समय सीमा के भीतर पहुंचना खतरनाक है, लेकिन अफसर वास्तविक स्थिति समझे बिना इसे सख्ती से लागू कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभाग में नैतिकता कमजोर पड़ रही है और आम सिपाही भ्रष्टाचार व मानसिक दबाव के बीच पीने को मजबूर हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नितिन की नाराजगी का एक बड़ा कारण उनका बार-बार स्थानांतरण भी रहा है। उन्हें पहले डिबाई से सिकंदराबाद भेजा गया था और कुछ ही समय बाद फिर डिबाई सर्किल में वापस तैनात किया गया। इस “ट्रांसफर-पोस्टिंग” प्रक्रिया से क्षुब्ध होकर नितिन ने अपनी पीड़ा वीडियो के माध्यम से साझा की।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है और इसे गंभीर माना है। उन्होंने कहा कि वीडियो में लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए एसपी देहात को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।