गोरखपुर। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गोरखपुर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार देर रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस में नियमित चेकिंग के दौरान एक युवक को एक करोड़ रुपये के नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक इस रकम को बिहार के मोकामा ले जाने की तैयारी में था।

संयुक्त टीम ने पकड़ा संदिग्ध युवक
चुनावों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम वैशाली एक्सप्रेस में निरीक्षण कर रही थी। एसी कोच में एक युवक संदिग्ध व्यवहार करता दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके बैग में नोटों के कई बंडल बरामद हुए, जिनकी कुल राशि करीब एक करोड़ रुपये थी।

युवक ने बताई पहचान
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुकुंद माधव, निवासी मोकामा, पटना बताया। उसने कहा कि वह किसी परिचित के कहने पर यह नकदी ले जा रहा था, लेकिन रकम के स्रोत और गंतव्य के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। अधिकारियों को शक है कि यह राशि हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है और चुनावी खर्च के लिए भेजी जा रही थी।

अधिकारियों का बयान
रेलवे क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनोद कुमार सिंह ने कहा, "मुकुंद माधव को एक करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा गया। उसने रकम के स्रोत की कोई ठोस जानकारी नहीं दी। बरामद नकदी को सीज कर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।"

आयकर और खुफिया एजेंसियां जांच में शामिल
सूत्रों के अनुसार, जीआरपी यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और किसके लिए भेजी जा रही थी। प्रारंभिक जांच में शक है कि यह धनराशि हवाला के माध्यम से चुनावी प्रयोजन के लिए भेजी जा रही थी। आयकर विभाग और अन्य खुफिया एजेंसियों को विस्तृत जांच के लिए मामले में शामिल किया गया है।

गोरखपुर जीआरपी की यह कार्रवाई चुनावों के दौरान काले धन के प्रवाह को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल व संपर्क सूत्रों की जांच की जा रही है।