देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल के पहले दिन गुरुवार को राज्य के परिवहन विभाग को बड़ी सौगात दी। उन्होंने उत्तराखंड परिवहन निगम में 112 नई बसों को शामिल करते हुए हरी झंडी दिखाई। इस कदम से राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

नई बसों में साधारण, एसी और वोल्वो शामिल
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित समारोह में बताया कि नई बसों में 100 साधारण बसें, 10 वातानुकूलित और 2 वोल्वो बसें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान सुरक्षित और मजबूत सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को सुनिश्चित करने पर है।

यात्रियों और चार धाम तीर्थ यात्रियों को सहूलियत
सीएम धामी ने कहा कि राज्य की जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में आवागमन के साधनों पर लोगों की निर्भरता अधिक है। नई बसों के शामिल होने से आम नागरिकों के साथ-साथ देशभर से आने वाले पर्यटक और चार धाम यात्रा के तीर्थ यात्री बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने अधिकारियों, चालकों और परिचालकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी उनका योगदान निगम के संचालन और रोजगार के लिए महत्वपूर्ण है।

सीएम बोले- परिवहन सेवाओं को मिलेगी नई गति
धामी ने कहा कि वर्ष 2026 की शुरुआत राज्य की परिवहन सेवा के लिए शुभ संकेत है। नई बसों के शामिल होने से यात्रियों को सुविधा, सुरक्षा और समय पर आवागमन सुनिश्चित होगा।