जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अपनी आलोचना व्यक्त की है। रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान को “हीरो नहीं” और “देशविरोधी रुख वाले” करार देते हुए कहा कि उनका कोई स्थायी चरित्र नहीं है।

जगद्गुरू यह टिप्पणी आईपीएल में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल करने के फैसले पर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय “दुर्भाग्यपूर्ण” है और लोगों को इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा बनवाए जा रहे महाकाल मंदिर को “चुनावी लीला” बताते हुए कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।

रामभद्राचार्य पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने शाहरुख खान पर आपत्ति जताई हो। इससे पहले आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल करने पर उनकी आलोचना की थी।

क्लिक करें और यहां देखें वीडियो...

मुस्ताफिजुर रहमान का मामला
मार्च 2026 में होने वाले आईपीएल के लिए केकेआर ने मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा है। वह ऑक्शन में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। हालांकि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरों के बीच इस निर्णय पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा और वे आईपीएल में खेल सकते हैं।