ऋषिकेश के शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान एक और दुर्घटना सामने आई है। बुधवार, 12 नवंबर की शाम को हुए इस हादसे में एक पर्यटक की रस्सी टूटने से नीचे गिरने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पर्यटक सुरक्षित न होने के कारण चोटिल हो गया।
शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के दौरान पहले भी इसी तरह की दुर्घटना हो चुकी है, जिसमें एक युवक घायल हुआ था। एडवेंचर खेलों का आकर्षण युवाओं तक सीमित नहीं है। हाल ही में ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ने शिवपुरी के बंजी सेंटर से 117 मीटर ऊंचाई से छलांग लगाकर सबको चौंका दिया। उनका यह साहसिक क़दम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।
पैरा खिलाड़ी डॉ. नीरजा गोयल ने भी एडवेंचर की दुनिया में इतिहास रचते हुए 109 मीटर ऊंचाई से बंजी जंपिंग की। उनके साहसिक प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने उनके हौसले को सराहा।
विशेषज्ञों का कहना है कि रोमांचक खेलों में जोखिम हमेशा मौजूद रहता है, इसलिए सुरक्षा और सावधानी को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए।