नई दिल्ली। Apple Event 2025 में कंपनी ने AirPods Pro 3 पेश किए, जो अपने पिछले मॉडल AirPods Pro 2 से कई मायनों में बेहतर हैं। Apple का दावा है कि नए ईयरबड्स दोगुना एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) प्रदान करते हैं और पिछले मॉडल की तुलना में चार गुना अधिक प्रभावी हैं।
कीमत और उपलब्धता
भारत में इनकी कीमत 25,900 रुपये तय की गई है। इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की शिपिंग 19 सितंबर से शुरू होगी।
मुख्य फीचर्स
- लाइव ट्रांसलेशन और Apple Intelligence सपोर्ट, जिससे बड्स किसी भी भाषा में मैसेज को ट्रांसलेट कर सकते हैं।
- डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP57 रेटिंग।
- बैटरी लाइफ: एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ 8 घंटे और ट्रांसपेरेंसी मोड में 10 घंटे तक का बैकअप।
नया हार्ट रेट सेंसर
AirPods Pro 3 में कस्टम PPG हार्ट रेट सेंसर लगा है, जो ब्लड फ्लो के माध्यम से हृदय गति और कैलोरी बर्न ट्रैक करता है। यह सेंसर जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, GPS और नए ऑन-डिवाइस AI मॉडल के साथ मिलकर फिटनेस डेटा ट्रैक करता है।
iPhone के Fitness ऐप में नए वर्कआउट एक्सपीरियंस और वर्कआउट बडी फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा, जो यूज़र की फिटनेस हिस्ट्री और एक्टिविटी डेटा रिकॉर्ड करता है।