एप्पल प्रेमियों के लिए इस फेस्टिव सीजन में बड़ी खुशखबरी है। JioMart ने iPhone 16 Plus पर शानदार छूट की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक, इस मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से घटाकर मात्र 65,990 रुपये कर दी गई है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के बाद ग्राहक इसे और कम दाम में खरीद सकते हैं।
JioMart पर लिमिटेड टाइम ऑफर
JioMart की वेबसाइट पर iPhone 16 Plus का 128GB वेरिएंट 65,990 रुपये में लिस्टेड है, यानी ग्राहकों को करीब 23,910 रुपये की सीधी बचत मिल रही है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और स्टॉक खत्म होने तक ही मान्य रहेगा।
बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध
कंपनी के अनुसार, SBI के को-ब्रांडेड Platinum क्रेडिट कार्ड से EMI पेमेंट करने पर 5% (1,000 रुपये तक) का कैशबैक दिया जाएगा, जिससे फोन की कीमत घटकर लगभग 64,990 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा, पुराने स्मार्टफोन के बदले अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा, जो मॉडल और कंडीशन के आधार पर तय होगा।
iPhone 16 Plus की प्रमुख खूबियां
iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Ceramic Shield ग्लास से सुरक्षित है। इसमें Apple का नवीनतम A18 चिपसेट लगा है, जो 6-कोर CPU और 5-कोर GPU के साथ आता है। फोन में 16-कोर Neural Engine मौजूद है, जो iOS 18 में मिलने वाले नए AI फीचर्स को पावर देता है।
शानदार कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ
कैमरा की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन Fusion कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। यह लो-लाइट और मैक्रो फोटोग्राफी में बेहतरीन परफॉर्म करता है। फोन में 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है और ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन सहित पांच रंगों में उपलब्ध है।