नई दिल्ली। भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तार को नई गति देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और गूगल ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर देशभर में एआई सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाएंगी। इसके तहत जियो यूजर्स को 18 महीनों तक गूगल एआई प्रो प्लान का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35,100 रुपये प्रति उपयोगकर्ता है।

इस ऑफर में उपयोगकर्ताओं को गूगल जेमिनी 2.5 प्रो, लेटेस्ट नैनो बनाना और वियो 3.1 मॉडल जैसे एडवांस्ड टूल्स के साथ इमेज और वीडियो निर्माण की अधिक सीमा, नोटबुक एलएम का विस्तारित एक्सेस और 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मिलेंगी।

युवाओं से शुरू होगा ‘AI फॉर ऑल’ मिशन

शुरुआत में यह ऑफर 18 से 25 वर्ष की आयु वाले जियो उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद इसे धीरे-धीरे सभी 5G अनलिमिटेड प्लान वाले ग्राहकों के लिए लागू किया जाएगा। यह पहल रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से पेश की जा रही है, जिसका उद्देश्य है— हर भारतीय उपभोक्ता, संस्था और डेवलपर को एआई से जोड़ना।

मुकेश अंबानी बोले – ‘हर भारतीय बने एआई समर्थ’

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा,

“हमारा लक्ष्य है कि 1.45 अरब भारतीयों तक एआई सेवाएं पहुंचें। गूगल जैसे साझेदारों के साथ मिलकर हम भारत को केवल एआई सक्षम नहीं, बल्कि एआई समर्थ बनाना चाहते हैं, ताकि हर नागरिक और संस्था तकनीक की शक्ति से आगे बढ़ सके।”

सुंदर पिचाई ने कहा – ‘भारत के डिजिटल भविष्य में बड़ा कदम’

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा,

“रिलायंस हमारे लिए भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में एक मजबूत भागीदार रहा है। अब यह साझेदारी एआई के युग में कदम बढ़ा रही है, जिससे गूगल के उन्नत एआई टूल्स भारत के उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर्स तक पहुंचेंगे।”

भारत बनेगा एआई का वैश्विक केंद्र

रिलायंस और गूगल भारत में टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स (TPUs) जैसे उन्नत एआई हार्डवेयर तक कंपनियों की पहुंच बढ़ाने पर भी काम करेंगे। इससे भारतीय उद्योगों को बड़े और जटिल एआई मॉडल विकसित करने में सहायता मिलेगी, जो भारत को वैश्विक एआई हब के रूप में उभारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।