सैमसंग गैलेक्सी S24 5G अब बड़ी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन फिलहाल 25 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। इसमें एआई फीचर्स, ट्रिपल कैमरा सेटअप, दमदार बैटरी और शक्तिशाली प्रोसेसर जैसे हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि ऑफर के बाद यह फोन कितने में उपलब्ध है।
कीमत और ऑफर
गैलेक्सी S24 5G का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट शुरुआत में 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। लेकिन Amazon पर मिल रहे 31% डिस्काउंट के चलते अब यह फोन 54,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी ग्राहक इसे लॉन्च कीमत से करीब 25,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। इस रेंज में यह फोन OnePlus 13s 5G, Vivo X200 5G, OnePlus 12 और Oppo Reno 14 Pro 5G जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देता है।
एक्सचेंज ऑफर
छूट के अलावा, अगर ग्राहक अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 42,350 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। हालांकि यह डिस्काउंट फोन के मॉडल और उसकी स्थिति पर निर्भर करेगा।
Samsung Galaxy S24 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.2 इंच डायनामिक एमोलेड 2X स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स ब्राइटनेस
- प्रोसेसर: Exynos 2400 चिपसेट
- बैटरी: 4000mAh क्षमता, 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
- कैमरा: रियर सेटअप में 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस; फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा
- कनेक्टिविटी: Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C 3.2 और NFC सपोर्ट