Vivo और iQOO जल्द ही भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पेश करने जा रहे हैं। Vivo X300 की लॉन्चिंग 2 दिसंबर को और iQOO 15 की 26 नवंबर को होने वाली है। दोनों कंपनियां उन ग्राहकों को टारगेट कर रही हैं, जो बेहतर कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और नवीनतम सॉफ्टवेयर की तलाश में हैं।

परफॉर्मेंस:
Vivo X300 को पहले ही ग्लोबल मार्केट में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ पेश किया जा चुका है। वहीं iQOO 15 स्नैपड्रैगन 8 एलाइट जेनरेशन 5 प्रोसेसर से लैस होगा। नैनो रिव्यू नेट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों फोन की सीपीयू और मेमोरी परफॉर्मेंस लगभग समान है। गेमिंग और ऐप्स के मामले में दोनों को उच्च रेटिंग मिली है।

कैमरा:
फोटो और वीडियो क्वालिटी के मामले में Vivo X300 iQOO 15 से थोड़ा आगे है। नैनो रिव्यू नेट के अनुसार, Vivo X300 को कैमरा क्वालिटी में 89 और iQOO 15 को 87 नंबर दिए गए हैं। इसका मतलब है कि फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में Vivo X300 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

बैटरी:
बैटरी की क्षमता में iQOO 15 थोड़ा भारी है। Vivo X300 में 6040mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं iQOO 15 में 7000mAh की बैटरी है, जो 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि, नैनो रिव्यू नेट के अनुसार बैटरी परफॉर्मेंस और चार्जिंग स्पीड के मामले में iQOO बेहतर स्कोर करता है।

फिलहाल दोनों फोन अपनी शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार हैं। लॉन्च से पहले ग्राहक दोनों में से परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी की तुलना कर अपना विकल्प चुन सकते हैं।