अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले में फास्ट फूड के सेवन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। चुचैला कलां गांव की 19 वर्षीय छात्रा इलमा कुरैशी, जो नीट की तैयारी कर रही थी, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार दोपहर को अपनी जान गंवा बैठी। डॉक्टरों के अनुसार, उसके दिमाग में गांठें पाई गईं, जो पत्ता गोभी में मौजूद कीड़े के कारण बनी थीं।
परिवार के अनुसार, इलमा को करीब एक महीने पहले सिर दर्द की शिकायत हुई थी। प्रारंभिक इलाज से उसे थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन बाद में उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उसे नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एमआरआई और सीटी स्कैन किए गए। जांच में दिमाग में गांठें पाई गईं।
बीती 18 दिसंबर को परिवार की शादी में शामिल होने के लिए इलमा गांव आई थी। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे दिल्ली लाया गया और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती रही और सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
इलमा के पिता नदीम कुरैशी ने बताया कि चिकित्सकों ने कहा कि फास्ट फूड में इस्तेमाल होने वाली पत्ता गोभी में मौजूद कीड़ा आंतों के जरिए दिमाग में पहुंच गया था, जिससे गांठें बन गईं। इलमा बर्गर, नूडल्स और अन्य फास्ट फूड का सेवन करती थी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि ऐसा कीड़ा नॉनवेज और फास्ट फूड में भी मौजूद हो सकता है। समय पर इलाज न मिलने पर यह गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने चेताया कि लोगों को खाने में स्वच्छता और सावधानी बरतनी चाहिए।
पिता ने कहा कि इससे पहले 15 साल पहले मंडी धनौरा के एक युवक के दिमाग में भी इसी तरह के कीड़े पाए गए थे। हालांकि उस समय समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई थी, लेकिन उसे दो माह तक अस्पताल में रहना पड़ा था।