जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, इसी बीच बुधवार सुबह नगला हुकम सिंह गांव में बन रही तीन मंजिला अवैध इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय इमारत पर तेज़ी से निर्माण कार्य हो रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार, मकान की चौथी मंजिल पर कुछ मजदूर शटरिंग तैयार कर रहे थे, जबकि तीसरी मंजिल पर लगे लेंटर को हटाने का काम चल रहा था। बताया गया कि लेंटर पूरी तरह सूखा नहीं था और जैसे ही शटरिंग निकाली गई, पूरा ढांचा कमजोर होकर नीचे आ गिरा। तीसरी मंजिल के साथ-साथ दूसरी और पहली मंजिल भी धंस गई।
अचानक ढही इमारत के मलबे में कई मजदूर फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। दोपहर तक चार मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जबकि बाकी की तलाश जारी थी।
एयरपोर्ट परियोजना के दूसरे चरण में जेवर क्षेत्र के छह गांवों की लगभग 1181 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जा रही है। नगला हुकम सिंह, कुरैब और रन्हेरा गांवों का विस्थापन भी इसी चरण में प्रस्तावित है। स्थानीय लोगों द्वारा अधिक मुआवजे और प्लॉट पाने की उम्मीद में कई जगहों पर तेजी से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं।
अवैध निर्माणों पर लगातार चेतावनियों और कई एफआईआर दर्ज होने के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई केवल कागज़ी स्तर तक सीमित रही। इसी लापरवाही के बीच करीब 400 वर्ग गज में तैयार हो रही यह तीन मंजिला इमारत बुधवार सुबह 11 बजे हादसे का शिकार हो गई।