आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस ट्रक से टकराई, तीन यात्रियों की मौत

नगला खंगर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात करीब दो बजे एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई। बस दिल्ली से जालौन की ओर जा रही थी और उसमें लगभग 50 यात्री सवार थे।

बताया गया है कि माइल स्टोन 68.300 के पास बस के चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक पत्थर से लदे ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई। इनमें से एक मृतक की शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

इसके अलावा दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य किया।

Read News: तमिलनाडु: रानीपेट जिले में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, कोई हताहत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here