तमिलनाडु: रानीपेट जिले में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, कोई हताहत नहीं

तमिलनाडु के रानीपेट जिले के चित्तेरी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अराकोणम-कटपडी मेमू पैसेंजर ट्रेन (66057) के डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, हालांकि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन जैसे ही चित्तेरी स्टेशन से आगे बढ़ी, तेज आवाज सुनाई दी और फिर डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोको पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि जहां पर ट्रेन उतरी, वहां पटरी का एक हिस्सा टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और विस्तृत जानकारी रेलवे अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।

रेलवे की ओर से फिलहाल सेवाओं की बहाली को लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है। मरम्मत कार्य तेजी से जारी है और रेलवे तकनीकी दल पटरियों की स्थिति का निरीक्षण कर रहा है।

गौरतलब है कि चित्तेरी स्टेशन के पास वर्ष 2011 में भी एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो ट्रेनों की टक्कर में 11 लोगों की जान चली गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Read News: शेफाली जरीवाला का निधन, मीका और राहुल वैद्य समेत सेलेब्स ने जताया गहरा शोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here