म्यूनिख में आयोजित IAA Mobility 2025 ऑटो शो में इस बार इलेक्ट्रिक कारों ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया। Volkswagen, Mercedes-Benz और Skoda जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियों ने अपने नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स पेश कर भविष्य की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की झलक दिखाई।
इस साल सभी कंपनियों ने अपने फोकस को पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर केंद्रित किया। इन मॉडलों में से कई आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में भी लॉन्च किए जा सकते हैं।
Skoda Epiq:
Skoda ने अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी Epiq पेश की। यह कंपनी की नई डिजाइन फिलॉसफी ‘मॉडर्न सॉलिड’ पर आधारित पहली कार है। इसमें T-शेप्ड LED DRLs और मिनिमलिस्टिक डिजाइन है। यह Elroq से छोटी होगी और MEB एंट्री प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। Epiq दो बैटरी विकल्पों 38 kWh और 56 kWh के साथ आएगी और एक बार चार्ज पर 425 किलोमीटर तक चल सकेगी। इसमें V2V और V2L चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
Volkswagen ID. Cross:
Volkswagen ने इस ऑटो शो में अपनी नई कॉन्सेप्ट SUV ID. Cross पेश की। यह एक किफायती इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV होगी, जो MEB+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है और फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि यह SUV एक बार चार्ज करने पर लगभग 420 किलोमीटर चलेगी और इसकी टॉप स्पीड 175 किमी प्रति घंटा होगी। पावरट्रेन 207 bhp की पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा Volkswagen ने ID.2 all1, ID. GTI Concept और ID.1 EVERY11 जैसी अन्य इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट्स भी प्रदर्शित की।
Mercedes-Benz GLC EV:
शो का सबसे बड़ा आकर्षण Mercedes-Benz की GLC EV रही। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का उनका सबसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल है। इसमें नया 39.1-इंच MBUX Hyperscreen लगा है, जिसमें 1,000 से अधिक LEDs का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक SUV की रेंज लगभग 713 किलोमीटर है। बेस वेरिएंट GLC 300+ (RWD) में 363 bhp पावर और 503 Nm टॉर्क मिलेगा। वहीं टॉप वेरिएंट GLC 400 4Matic (AWD) में 476 bhp पावर और 808 Nm टॉर्क है। यह SUV मात्र 4.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। चार्जिंग की बात करें तो 10 से 80 प्रतिशत बैटरी केवल 24 मिनट में चार्ज हो जाएगी, जिसकी पीक चार्जिंग क्षमता 330 kW है।