अमरोहा। सैदनगली थाना क्षेत्र में बुधवार रात गाली-गलौज का विरोध करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति रिवाल्वर लहराते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में भाजपा महिला मोर्चा की जिलामंत्री वर्षा वशिष्ठ भी शामिल हैं।
सैदनगली के मोहल्ला धर्मशाला मंदिर निवासी आशा वर्कर लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि पड़ोसी अमित शर्मा उर्फ बॉबी आए दिन गाली-गलौज करता है। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने इस हरकत का विरोध किया तो झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि अमित, उसकी पत्नी वर्षा वशिष्ठ और अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की, जिससे वे बाल-बाल बच गईं।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और जांच की। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि लक्ष्मी शर्मा की तहरीर के आधार पर अमित शर्मा उर्फ बॉबी, वर्षा वशिष्ठ, शगुन और 10 अज्ञात समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।
नौगांवा सादात में दो पक्षों में झगड़ा, नौ पर केस दर्ज
नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बीजरा गांव में दीपक जलाकर लौटते समय दो परिवारों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
बीजरा गांव निवासी सुरेश सिंह ने रिपोर्ट दी कि 21 अक्तूबर की शाम जब वह ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी गांव के रवि, दीपक, रोहतास और सुंदर ने रास्ता रोककर उन पर हमला किया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
वहीं, रवि कुमार ने अलग तहरीर में आरोप लगाया कि मंदिर से लौटते समय सुरेश, काशीराम, शिवम, सौरभ और राकेश ने उन पर हमला किया और बचाव में आए परिजनों को भी पीटा। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई की है।
सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि रवि की तहरीर पर सुरेश और उसके साथियों के खिलाफ तथा सुरेश की तहरीर पर रवि पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।