ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने दिसंबर माह की शुरुआत ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स के साथ की है। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति के तहत कंपनी ने XEV 9e प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी पर आकर्षक लाभों की घोषणा की है। सीमित अवधि तक जारी इस स्कीम में खरीदारों को अलग-अलग वेरिएंट पर कुल ₹3.80 लाख तक का फायदा मिल सकेगा।

कंपनी की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट स्कीम के साथ-साथ चुनिंदा वेरिएंट्स पर फ्री PPF कोटिंग और एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है। इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह अवधि बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।

Mahindra XEV 9e: बड़ा साइज, ज्यादा स्पेस और प्रैक्टिकल डिज़ाइन

महिंद्रा की XEV 9e को बड़े आकार और प्रीमियम फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का केबिन और बूट स्पेस इसे अपने सेगमेंट में सबसे प्रैक्टिकल वाहनों में शामिल करता है।

डायमेंशन्स:

  • लंबाई: 4789 mm

  • चौड़ाई: 1907 mm

  • ऊंचाई: 1694 mm

  • व्हीलबेस: 2775 mm

  • ग्राउंड क्लीयरेंस: 207 mm

एसयूवी में 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक दिया गया है, जो लंबी दूरी की यात्राओं में खास उपयोगी साबित होता है। वहीं इसके 19 और 20-इंच के टायर बेहतर सड़क पकड़ और आरामदायक ड्राइविंग सुनिश्चित करते हैं।

दिसंबर ऑफर्स: किस पैक में कितना फायदा (₹ में)

वेरिएंटकस्टमर स्कीमPPFएक्सटेंडेड वारंटीटोटल एश्योर्डएक्सचेंज/लॉयल्टीकॉर्पोरेटकुल लाभ
Pack One1,00,0001,00,00030,00025,0001,55,000
Pack Two 591,00,0001,25,0002,25,00030,00025,0002,80,000
Pack Two 791,30,0001,25,0002,55,00030,00025,0003,10,000
Pack Three Select1,40,00060,0002,00,00030,00025,0002,55,000
Pack Three1,40,0001,25,00060,0003,25,00030,00025,0003,80,000

59 kWh बैटरी वेरिएंट: दमदार रेंज और तेज चार्जिंग

इस वेरिएंट में 59kWh बैटरी पैक मिलता है, जो देता है:

  • पावर: 231 hp

  • टॉर्क: 380 Nm

  • ड्राइव: RWD

  • रेंज: 542 km (MIDC)

फास्ट चार्जिंग में भी यह काफी सक्षम है। 140 kW चार्जर से 20 मिनट में बैटरी अच्छी-खासी चार्ज हो जाती है। होम चार्जिंग के लिए 7.2 kW चार्जर से करीब 8.7 घंटे का समय लगता है।

79 kWh लॉन्ग-रेंज वेरिएंट: ज्यादा परफॉर्मेंस, ज्यादा ड्राइविंग रेंज

शीर्ष वेरिएंट अपनी परफॉर्मेंस और रेंज के लिए जाना जाता है। इसमें मिलता है:

  • 79 kWh बैटरी पैक

  • पावर: 286 hp

  • टॉर्क: 380 Nm

  • रेंज: 656 km (MIDC)

  • फास्ट चार्जिंग: 170 kW सपोर्ट

यह एसयूवी सिर्फ 6.8 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। फास्ट चार्जर से 20 मिनट में तेजी से चार्ज हो जाती है, जबकि घर पर 7.2 kW चार्जर से लगभग 11.7 घंटे लगते हैं।