मार्केट में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए हुंडई जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन Venue पेश करने जा रही है। यह SUV ग्राहकों के बीच पहले से ही काफी लोकप्रिय है और अब इसका अपडेटेड मॉडल लॉन्च होने वाला है। इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और जल्द ही इसका इंतजार खत्म होगा। नए मॉडल में ताज़ा स्टाइलिंग के साथ ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो पहले इसमें नहीं थे, हालांकि इंजन और गियरबॉक्स में बदलाव की संभावना कम है।
लॉन्च और फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई हुंडई वेन्यू भारत में 24 अक्टूबर 2025 को लॉन्च हो सकती है। नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में पहले से ज्यादा प्रीमियम और एडवांस फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
नई वेन्यू में सेगमेंट में पहली बार लेवल-2 ADAS तकनीक दी जा सकती है। साथ ही, इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर और सभी चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। मौजूदा टॉप मॉडल में फिलहाल लेवल-1 ADAS फीचर्स मौजूद हैं।
इंजन विकल्प
इंजन लाइनअप मौजूदा मॉडल जैसा ही रहने की उम्मीद है—1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं।
प्रतिद्वंद्वी
नेक्स्ट जेनरेशन हुंडई वेन्यू का मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, किया सोनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 3XO जैसी गाड़ियों से होगा। कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक रहने की संभावना है, हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक मूल्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है।