गाजियाबाद। मोदीनगर के गोविंदपुरी मैन मार्केट में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें ज्वेलरी व्यवसायी गिरधारी लाल सोनी की दुकान खोलते ही हत्या कर दी गई। हमलावर ने उनके ऊपर कैंची से हमला किया और मौके पर फायरिंग भी की। भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थानीय ज्वेलर गिरधारी लाल सोनी, जिनकी दुकान “गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स” के नाम से मैन मार्केट में है, सुबह करीब 9 बजे दुकान खोलकर सफाई कर रहे थे। तभी पैदल आए हमलावर ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने तमंचे से भी फायरिंग की। जैसे ही वह दोबारा गोली चलाने लगा, तब स्थानीय लोग उसे काबू कर पिटाई करने लगे। गंभीर रूप से घायल गिरधारी लाल को परिजन तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मैन मार्केट में व्यापारी और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। व्यापारियों ने विरोध स्वरूप दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर विधायक डॉ. मंजू शिवाच और एडीसीपी अलोक प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की।