महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए भारत में नई XEV 9S पेश कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। यह मॉडल XEV 9e के ऊपर रखा गया है और महिंद्रा के डेडिकेटेड INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार, इसका “S” वेरिएंट स्पेस को दर्शाता है, और यह एसयूवी अपने वर्ग में सबसे ज्यादा केबिन स्पेस व उपयोगिता प्रदान करती है।

महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक SUV में दो बैटरी विकल्प और चार प्रमुख वेरिएंट दिए हैं। लाइन-अप के टॉप मॉडल Pack Three Above की कीमत 29.45 लाख रुपये तक जाती है। बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से 23 जनवरी 2026 से जारी की जाएगी।

डिज़ाइन और इंटीरियर

XEV 9S का डिजाइन ब्रांड की BE 6 और XEV 9e श्रंखला की झलक देता है। फ्रंट में फुल-वidth LED लाइटिंग और मजबूत प्रोफाइल इसे आधुनिक लुक देते हैं, जबकि पीछे की ओर नई स्प्लिट LED टेल-लैंप डिजाइन दी गई है।

कुल 3,941 लीटर केबिन वॉल्यूम के साथ यह SUV स्पेस के मामले में बेहद उदार है। इसमें 527 लीटर का बूटस्पेस और 150 लीटर फ्रंक शामिल है। दूसरी पंक्ति में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीटें हैं, साथ ही पीछे बैठे यात्रियों को वेंटिलेटेड सीट और बॉस मोड की सुविधा मिलती है।

केबिन में प्रवेश करते ही कंपनी की नई MAIA AI तकनीक ध्यान खींचती है, जो इंफोटेनमेंट और वाहन नियंत्रण दोनों को एकीकृत करती है। डैशबोर्ड पर ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, पीछे दो BYOD स्क्रीन, 16-स्पीकर हर्मन कार्डन सिस्टम और Vision X AR हेड-अप डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग, एम्बियंट लाइटिंग और पूरे केबिन को रोशन करने वाली स्काई रूफ भी दी गई है।

महिंद्रा ने इस मॉडल में अब तक का अपना सबसे उन्नत AQI एयर प्यूरीफायर सिस्टम भी लगाया है, जो VR-असिस्टेड LED मॉनिटरिंग के साथ आता है।

बैटरी, परफॉर्मेंस और रेंज

XEV 9S को तीन LFP बैटरी पैक—59 kWh, 70 kWh और 79 kWh—के विकल्पों में पेश किया गया है। ये बैटरियां 210 kW मोटर को पावर देती हैं, जो 380 Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि इनकी वास्तविक ड्राइविंग रेंज क्रमशः 400 किमी, 450 किमी और 500 किमी तक जाती है।

SUV में चार ड्राइव मोड और पांच-स्तरीय रिजन ब्रेकिंग उपलब्ध हैं। महिंद्रा के अनुसार, यह अपने सेगमेंट की सबसे तेज 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है। यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 7 सेकंड में पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 202 किमी/घंटा है।

फास्ट चार्जिंग से बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत तक लाने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है—चाहे चुना गया पैक 59 kWh हो या 79 kWh।

सुरक्षा फीचर्स

XEV 9S सुरक्षा के लिहाज से भी उन्नत विकल्पों के साथ आती है। इसमें स्टैंडर्ड 7 एयरबैग, लेवल-2+ ADAS, पांच रडार सेंसर और एक विज़न कैमरा दिया गया है। INGLO प्लेटफॉर्म की उच्च मजबूती वाली संरचना और बैटरी की सुरक्षित प्लेसमेंट सुरक्षा स्तर बढ़ाते हैं। फ्लैट-फ्लोर डिजाइन की वजह से तीनों पंक्तियों में लेगरूम बेहतर मिलता है।

वाहन की ऊंचाई 1,745 मिमी रखी गई है और बैटरी का ग्राउंड क्लीयरेंस 9 मिमी बताया गया है।