हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तीन सत्रों की गिरावट के बाद तेजी लौट आई। वैश्विक संकेतों में सुधार और भू-राजनीतिक तनाव में कमी से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई, जिसका असर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर दिखा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 397.74 अंकों की बढ़त के साथ 82,307.37 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 873 अंकों से अधिक उछलकर 82,783 के आसपास पहुंच गया था। वहीं एनएसई निफ्टी 132.40 अंक चढ़कर 25,289.90 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 25,435 के स्तर तक पहुंचा।
रुपया भी संभला
डॉलर के मुकाबले रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से थोड़ा उबरते हुए 3 पैसे मजबूत होकर 91.62 पर बंद हुआ।
किन शेयरों में दिखी मजबूती
सेंसेक्स के 30 में से अधिकांश शेयर हरे निशान में रहे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, सन फार्मा, कोटक बैंक, इंडिगो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक और एनटीपीसी में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
वहीं टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों पर दबाव बना रहा।
क्यों बढ़ा बाजार?
लेमन मार्केट्स के रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेत और तनाव में नरमी के कारण निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ पर टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाने और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर आशावादी बयान से भी बाजार को सहारा मिला।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भले ही शुरुआती तिमाही नतीजे मूल्यांकन को बड़ा समर्थन न दे रहे हों, लेकिन मजबूत घरेलू मांग से आने वाले समय में कंपनियों के मुनाफे बेहतर रह सकते हैं।
वैश्विक बाजारों का रुख
एशियाई बाजारों में जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजारों में भी कारोबार के दौरान तेजी दर्ज की गई, जबकि अमेरिका में भी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
कच्चे तेल और निवेश प्रवाह
ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.10% गिरकर 64.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। एक्सचेंज आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,787 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,520 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 270 अंक और निफ्टी 75 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए थे, लेकिन गुरुवार को आई तेजी से बाजार में फिर से सकारात्मक माहौल बनता दिखा।