नई दिल्ली। दिसंबर 2025 में देश के पैसेंजर व्हीकल बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। हैचबैक, सेडान और खासतौर पर SUV सेगमेंट में मजबूत मांग देखने को मिली, जिससे टॉप मॉडल्स की बिक्री में सालाना आधार पर बड़ा उछाल दर्ज किया गया। शीर्ष 10 कारों की कुल बिक्री दिसंबर 2025 में 1,80,758 यूनिट तक पहुंच गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 1,38,357 यूनिट था। इस तरह सालाना आधार पर 30.65 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की गई। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहारों के बाद की खरीदारी, साल के अंत में दिए गए आकर्षक ऑफर्स और सप्लाई चेन में सुधार इस तेजी के प्रमुख कारण रहे।
Baleno सबसे आगे, Fronx ने भी मारी लंबी छलांग
बिक्री के मामले में Maruti Baleno दिसंबर 2025 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर सामने आई। इसकी 22,108 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 142 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्शाती हैं। दूसरे स्थान पर Maruti Fronx रही, जिसकी 20,706 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसका प्रदर्शन भी सालाना आधार पर लगभग दोगुना रहा।
तीसरे पायदान पर Tata Nexon (ICE और EV दोनों वर्जन) ने 19,375 यूनिट्स के साथ अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। करीब 43 प्रतिशत की ग्रोथ यह संकेत देती है कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक विकल्पों की मांग भी लगातार बनी हुई है।
सेडान और हैचबैक की भी मजबूत मौजूदगी
Maruti Dzire और Maruti Swift ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 19,072 और 18,767 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। दोनों मॉडलों ने डबल डिजिट ग्रोथ के साथ टॉप 10 सूची में अपनी जगह बनाए रखी।
Brezza और Ertiga की बिक्री लगभग स्थिर रही, जबकि Punch (ICE + EV) और Scorpio (Classic व N) की मौजूदगी यह दर्शाती है कि कॉम्पैक्ट और मिड-साइज SUV सेगमेंट में ग्राहकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। हालांकि, Wagon R इस सूची में एकमात्र मॉडल रहा, जिसकी बिक्री में सालाना गिरावट दर्ज की गई।
SUV सेगमेंट का दबदबा बरकरार
दिसंबर 2025 में SUV सेगमेंट खरीदारों की पहली पसंद बना रहा। शीर्ष 15 SUVs की कुल बिक्री 1,79,357 यूनिट रही, जो दिसंबर 2024 की तुलना में 35 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को दर्शाती है। SUV बिक्री चार्ट में Maruti Suzuki Fronx ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि Nexon (ICE + EV) बेहद कम अंतर से दूसरे नंबर पर रही।
नोट: यह रिटेल बिक्री आंकड़े FADA रिसर्च के आधार पर जारी किए गए हैं।