भारतीय बाजार में लंबे इंतजार के बाद एमजी मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार MG Cyberster को पेश कर दिया है। यह कार उन ग्राहकों के लिए 72.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध है, जिन्होंने पहले से इसकी बुकिंग कराई थी। वहीं, अन्य ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 74.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
एमजी का यह मॉडल देश में ‘MG Select’ नामक विशेष डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। साइबरस्टर पहले ही वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हो चुकी है और इसे पहली बार भारत में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया, जहां इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
प्रतिस्पर्धी मॉडल और संभावित प्रतिद्वंद्वी
हालांकि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला किसी एक कार से नहीं है, लेकिन इसे टेस्ला मॉडल Y, बीएमडब्ल्यू Z4, पोर्श 718 बॉक्सस्टर, किया EV6, मिनी कूपर SE और हुंडई आयोनिक 5 जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक या हाई-परफॉर्मेंस मॉडलों की श्रेणी में देखा जा रहा है।
डिज़ाइन और रंग विकल्प
साइबरस्टर का डिज़ाइन लो-स्विंग कन्वर्टिबल बॉडी स्टाइल में तैयार किया गया है। इसका व्हीलबेस 2,690 मिमी है और इसमें 20-इंच के स्टैगर्ड अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। कार की शोल्डर लाइन को स्लीक और डायनामिक रखा गया है। यह चार आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है – न्यूक्लियर येलो (ब्लैक रूफ के साथ), फ्लेयर रेड (ब्लैक रूफ के साथ), एंडीज ग्रे (रेड रूफ के साथ), और मॉडर्न बेज (रेड रूफ के साथ)।
बैटरी और परफॉर्मेंस
इस इलेक्ट्रिक रोडस्टर में 77 kWh की बैटरी दी गई है, जो कार के मध्य भाग में फिट की गई है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटरें लगी हैं, जो मिलकर 510 पीएस की ताकत और 725 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती हैं। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3.2 सेकंड में हासिल कर सकती है। एक बार फुल चार्ज में यह कार लगभग 510 किलोमीटर तक चल सकती है।
फीचर्स और इंटीरियर
Cyberster के इंटीरियर को पूरी तरह स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसमें दो 7-इंच की डिजिटल स्क्रीन और एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। केबिन में साबर और वीगन लेदर की अपहोल्स्ट्री है। इसके अलावा डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम भी शामिल है।
ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लॉन्च कंट्रोल वाला रोटरी सिलेक्टर, इंटीग्रेटेड डिस्प्ले कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं, जिससे रीजनरेटिव ब्रेकिंग को समायोजित किया जा सकता है।