नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि कंपनी साल 2026 में तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार में उतारेगी। इनमें लंबे समय से प्रतीक्षित Tata Sierra EV भी शामिल है। यह वाहन अपने पेट्रोल-डीजल वर्जन से बेहतर और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

डिजाइन में मिलेगा SUV का मजबूत और मॉडर्न लुक
Tata Sierra EV का बाहरी डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल-डीजल वर्जन से मेल खाएगा, लेकिन इसमें कुछ विशेष EV एलिमेंट्स जोड़े जाएंगे। फ्रंट में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फुल-विड्थ LED DRL स्ट्रिप, स्प्लिट हेडलैम्प्स और स्किड प्लेट SUV को सॉलिड लुक देंगे। साइड प्रोफाइल में उभरी शोल्डर लाइन्स, स्क्वायर व्हील आर्च, फ्लश डोर हैंडल्स और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स शामिल होंगे। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED लाइट बार, बॉक्सी टेलगेट और हल्की-सी EV बैजिंग देखने को मिल सकती है।

इंटीरियर में टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का शानदार तालमेल
Sierra EV के केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप की संभावना है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग डिस्प्ले शामिल होगा। प्रीमियम मटीरियल्स, लेयर्ड डैशबोर्ड, एंबियंट लाइटिंग और पैनोरमिक ग्लास रूफ इसे एक लक्ज़री फील देंगे। कुल मिलाकर, केबिन में टेक्नोलॉजी और आराम का अच्छा संतुलन होगा।

बैटरी और रेंज
Sierra EV में Harrier EV जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। यह दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी, जिसमें बड़े बैटरी पैक की ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर से अधिक हो सकती है। इसके अलावा DC फास्ट चार्जिंग और बाय-डायरेक्शनल चार्जिंग का विकल्प भी मिल सकता है, जो लॉन्ग ड्राइव्स और फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी के लिहाज से इसे मजबूत बनाता है।

सेफ्टी फीचर्स
Sierra EV में पैसेंजर सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें Level 2 ADAS जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स और पेट्रोल-डीजल वर्जन के समान सभी सुरक्षा फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।

टाटा Sierra EV अपने डिजाइन, टेक्नोलॉजी और लॉन्ग रेंज के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में नई मिसाल कायम करने की तैयारी कर रही है।