शिकागो के नेपर्विल इलाके में शुक्रवार शाम एक गंभीर हादसा हुआ जब 2025 टेस्ला मॉडल Y अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर आग लग गई। यह घटना लगभग 5 बजे रूट 59 पर सामने आई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कार चला रहे 37 वर्षीय ड्राइवर को अचानक मेडिकल इमरजेंसी हुई, जिसके कारण उन्होंने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
हादसे का क्रम:
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की तबीयत बिगड़ते ही कार पहले सड़क पर चल रहे एक अन्य वाहन से टकराई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। इसके बाद कार ने एक पेड़ से भिड़ंत की और तुरंत उसमें आग लग गई।
ड्राइवर की बचाव:
मौके पर मौजूद एक ऑफ-ड्यूटी नेपर्विल पुलिस अधिकारी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जलती कार से ड्राइवर को बाहर निकाला। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
घटनास्थल का दृश्य:
वीडियो और तस्वीरों में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखी। सड़क और आसपास मलबा बिखरा हुआ था और काला धुआं उठ रहा था। दमकलकर्मी आग बुझाने और वाहन को ठंडा करने में लगे रहे। इस दौरान हेलिकॉप्टर की मदद से इलाके की निगरानी भी की गई।
ईवी में आग पर काबू पाने की तकनीक:
फायर ब्रिगेड ने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी की आग को नियंत्रित करने के लिए "पोसाइडन नोजल" का इस्तेमाल किया। यह उपकरण खासतौर पर ईवी बैटरियों में लगी आग को ठंडा करने और सुरक्षित तरीके से बुझाने के लिए डिजाइन किया गया है।
पिछले मामले:
टेस्ला कारों में आग लगने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें टेस्ला कार चलते-चलते अचानक आग पकड़ लेती है और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकलना पड़ता है।
ड्राइवर की हालत और जांच:
ड्राइवर की चोटों की स्थिति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि हादसे की जांच जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट साझा की जाएगी।