नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी Thar Roxx रेंज में एक नया और खास एडिशन जोड़ते हुए Thar Roxx Star Edition को पेश किया है। ‘Rockstar’ नाम से प्रेरित यह स्पेशल वर्जन मैकेनिकल बदलावों से ज्यादा डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी पर जोर देता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.85 लाख रुपये रखी है, जिससे यह Thar Roxx लाइनअप में एक आकर्षक वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बनकर सामने आया है।
एक्सटीरियर में नया अंदाज
Thar Roxx Star Edition को स्टैंडर्ड मॉडल्स से अलग पहचान देने के लिए इसमें पियानो ब्लैक फिनिश वाली नई ग्रिल दी गई है। इसके साथ 19-इंच के पियानो ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो SUV के रोड प्रेजेंस को और ज्यादा दमदार बनाते हैं।
केबिन में प्रीमियम टच
इस एडिशन का इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। केबिन में ब्लैक लेदरेट सीट्स के साथ Suede एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो अंदर बैठते ही प्रीमियम फील देते हैं। कंपनी का कहना है कि ये बदलाव केबिन के एम्बियंस और कम्फर्ट को एक नया लेवल देते हैं।
कलर ऑप्शंस
Mahindra ने Thar Roxx Star Edition को कई आकर्षक रंगों में उतारा है। इसमें नया हीरो कलर Citrine Yellow के अलावा Tango Red, Everest White और Stealth Black जैसे विकल्प शामिल हैं।
फीचर्स से भरपूर पैकेज
Star Edition को ऐसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो आमतौर पर ग्राहकों की सबसे ज्यादा पसंदीदा लिस्ट में होते हैं। कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और स्टाइल चारों मोर्चों पर यह एडिशन खुद को खास बनाता है।
कम्फर्ट और प्रीमियम फिनिश की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVM, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर, इसमें बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Adrenox कनेक्टेड कार टेक (Alexa सपोर्ट के साथ), वायरलेस और वायर्ड Android Auto व Apple CarPlay, 360-डिग्री कैमरा और 9-स्पीकर Harman Kardon प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी के लिहाज से, Thar Roxx Star Edition को 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इसमें 6 एयरबैग, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, इमरजेंसी E-Call और SOS जैसे फीचर्स शामिल हैं।
स्टाइल और रोड प्रेजेंस को बढ़ाने के लिए पैनोरमिक सनरूफ, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, DRLs, LED फॉग लैंप्स और LED टेल लैंप्स दिए गए हैं।
इंजन और ड्राइविंग सपोर्ट
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल mStallion इंजन और mHawk डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं। दोनों ही RWD सेटअप के साथ आते हैं। इसके अलावा XPLOR टेरेन मोड्स (Snow, Sand और Mud), ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल और बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी तैयार रखते हैं।
कीमत और वेरिएंट
Mahindra Thar Roxx Star Edition को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
D22 MT (RWD) – 16.85 लाख रुपये
G20 AT (RWD) – 17.85 लाख रुपये
D22 AT (RWD) – 18.35 लाख रुपये
ब्लैक्ड-आउट स्टाइल, फीचर-लोडेड केबिन और मजबूत सेफ्टी पैकेज के साथ Thar Roxx Star Edition उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश की गई है, जो दमदार SUV में स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन चाहते हैं।