बिजनौर। जिले के किरतपुर क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में सोमवार को प्रेम प्रसंग के चलते एक विवाहिता और उसके प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय विवाहित महिला और 20 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां थी और दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे। पांच दिन पहले ही पुलिस ने दोनों को एक साथ बरामद किया था और परिजनों के समझाने पर महिला अपने पति के पास लौट आई थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाहिता प्रेमी से अलग नहीं रहना चाहती थी और परिवार के विरोध के बावजूद उसके साथ जीवन बिताने की जिद पर अड़ी थी। समाज और परिवार के दबाव के चलते वह मजबूरन घर तो लौट आई, लेकिन मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठा लिया।

घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।