गाजियाबाद। कौशांबी पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ी में सुरक्षा और सत्यापन अभियान के दौरान एक मज़ेदार घटना का सामना किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अभियान 23 दिसंबर को चला था, लेकिन वीडियो का जोरदार चर्चा में आना 1 जनवरी को शुरू हुआ।

सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने झुग्गी क्षेत्र में रह रहे लोगों से पहचान पत्र दिखाने को कहा। इसी बीच थाना प्रभारी अजय शर्मा ने एक व्यक्ति के पहचान पत्र को देखते हुए कहा कि उनके पास ऐसी मशीन है जो बता सकती है कि कोई व्यक्ति कहां का मूलनिवासी है। इसके बाद उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में अपना मोबाइल व्यक्ति की पीठ पर लगाया और दावा किया कि “मशीन बांग्लादेशी बता रही है।”

इस पर व्यक्ति ने कहा कि यहाँ कोई भी बांग्लादेशी नहीं है, सभी बिहार और अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। यह पूरा दृश्य लगभग 26 सेकंड का था और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस की मज़ाकिया प्रतिक्रिया पर टिप्पणियां करने लगे।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल सुरक्षा और सत्यापन के उद्देश्य से चलाया गया था और किसी पर कोई दबाव या कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में दिखाया गया संवाद केवल हल्के-फुल्के अंदाज में किया गया था।