वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast भारतीय बाजार में तेजी से विस्तार कर रही है। VF 6 और VF 7 SUV के लॉन्च के बाद कंपनी अब अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार, Limo Green, भारत में पेश करने जा रही है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए Vinfast ने तमिलनाडु के तूतुकुड़ी में 50,000 यूनिट्स वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला नया प्लांट भी स्थापित किया है। Limo Green का डिजाइन भारत में पेटेंट हो चुका है और इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है।
लॉन्च की जानकारी
Vinfast के एशिया CEO Pham Sanh Chau ने पुष्टि की है कि Limo Green फरवरी में भारत में लॉन्च होगी। यह Vinfast की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV होगी। ग्लोबल मार्केट में इसे VF सीरीज से अलग रखा गया है, लेकिन भारत में इसे VF 6 और VF 7 के साथ ही प्रोडक्ट लाइन-अप में शामिल किया जाएगा।
प्रतिस्पर्धा
भारत में लॉन्च के बाद Limo Green का मुकाबला Kia Carens Clavis EV और BYD eMAX 7 जैसी इलेक्ट्रिक MPVs से होगा। भारतीय EV मार्केट लगातार बढ़ रहा है और Vinfast इस क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करना चाहती है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और राइड-हेलिंग सर्विस Green and Smart Mobility (GSM) की शुरुआत भी भारत में करने की योजना बना रही है।
डिजाइन और फीचर्स
Limo Green खास तौर पर फैमिली यूज के लिए डिजाइन की गई है और इसमें तीन रो सीटिंग लेआउट मिलेगा। इसकी लंबाई 4.74 मीटर और व्हीलबेस 2,840 मिमी है, जो केबिन स्पेस और रोड प्रेजेंस बढ़ाता है। कार में LED हेडलैंप और टेललैंप, बड़े अलॉय व्हील्स, बॉडी क्लैडिंग और प्रीमियम डिजाइन शामिल है।
इंटीरियर फीचर्स में 10.2-इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, साफ-सुथरा डैशबोर्ड, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लेक्सिबल सीटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट और इनबिल्ट टेलीमैटिक्स शामिल होंगे।
बैटरी और रेंज
Limo Green में 60.1 kWh बैटरी पैक होगा, जो 201 bhp की पावर और 280 Nm टॉर्क प्रदान करेगा। कार में FWD सेटअप मिलेगा और सिंगल चार्ज पर लगभग 450 किमी की रेंज होगी। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी को 10% से 70% सिर्फ 30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।