नोएडा में इस बार चर्चा किसी कार या सेलिब्रिटी की नहीं, बल्कि एक खास वाहन नंबर प्लेट की है। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) आरटीओ डिवीजन में वीआईपी नंबर ‘UP16FH 0001’ को ऑनलाइन नीलामी में 27.50 लाख रुपये में एक निजी कंपनी ने खरीदकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह किसी भी वीआईपी नंबर के लिए अब तक की सबसे ऊंची बोली है।
‘0001’ नंबर का खास महत्व
आरटीओ अधिकारियों के अनुसार ‘0001’ नंबर वाहन मालिकों के बीच प्रतिष्ठा और सामाजिक पहचान का प्रतीक माना जाता है। बड़े शहरों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली और मुंबई में इस तरह के नंबर प्रभावशाली लोगों और व्यवसायियों में बेहद लोकप्रिय हैं।
0001, 0007, 7777 और 9999 जैसे विशेष नंबरों की मांग हमेशा ऊंची रहती है। कई वाहन मालिक इन्हें अपनी निजी ब्रांड पहचान के लिए खरीदने में लाखों रुपये खर्च करने से नहीं कतराते।
नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ी बोली
गौतम बुद्ध नगर आरटीओ ने निजी वाहनों के लिए नई सीरीज UP16FH की नीलामी शुरू की। ‘0001’ नंबर के लिए बोली जब शुरू हुई, तो प्रतिस्पर्धा तीव्र हो गई। अंत में यह नंबर 27,50,000 रुपये में मेसर्स एविओरियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम रहा।
नीलामी प्रक्रिया के तहत कंपनी ने पहले 33,333 रुपये की सुरक्षा राशि जमा की और निर्धारित समय के भीतर शेष राशि ऑनलाइन जमा कर दी। इसके साथ ही नंबर आधिकारिक रूप से उनके नाम हो गया।
नोएडा RTO के लिए डिजिटल उपलब्धि
आरटीओ अधिकारियों ने इस सफल नीलामी को विभाग की डिजिटल पारदर्शिता का उदाहरण बताया। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और मानवीय हस्तक्षेप के बिना संपन्न हुई, जिससे सभी प्रतिभागियों को समान अवसर प्राप्त हुए। अधिकारियों का कहना है कि वीआईपी नंबरों की बढ़ती मांग यह दर्शाती है कि शहर का वाहन बाजार आर्थिक रूप से मजबूत और तेजी से बढ़ रहा है।
कौन सी कार पर लगेगा नंबर?
विभाग ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि नंबर किस वाहन पर लगेगा, लेकिन अनुमान है कि यह किसी नई लग्जरी कार के लिए खरीदा गया है। इतनी ऊंची बोली को देखते हुए संभावना है कि वाहन की कीमत करोड़ों में होगी और यह मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, लैंड क्रूजर या ऑडी जैसी हाई-एंड ब्रांड की कार हो सकती है।