जानवरों की लड़ाई के मजेदार वीडियो यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. ये वीडियोज ऐसे होते हैं, जो लोगों के बीच आते ही छा जाते हैं और इन्हें जमकर शेयर भी किया जाता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां बंदरों का झुंड एकदम गैंग की तरह लड़ता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं क्योंकि इस तरह की लड़ाई का वीडियो इससे पहले कभी किसी ने नहीं देखा था.
अक्सर ऐसा कहा जाता है कि गैंगवार काफी ज्यादा खतरनाक होती है फिर चाहे वो इंसान की हो या फिर जानवरों की! अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बंदरों का दो ग्रुप आपस में बुरी तरीके से भिड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस लड़ाई के दौरान दोनों गैंग के बंदर जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जहां ये लड़ाई हो रही है वहां काफी बड़े-बड़े पहाड़ नजर आ रहे हैं, जिससे ये नजारा और ज्यादा हैरान करने वाला लग रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदरों के दोनों दल एक-दूसरे पर जोरों से हमला करते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों ही ग्रुप में कोई हार मानने को तैयार नहीं है और देखते ही देखते ये हमला इतनी तेज हो जाता है कि लोग उसे देखने के सड़क के किनारे खड़े होकर, इस नजारे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई ये लड़ाई काफी ज्यादा खतरनाक लग रही है.’ वहीं दूसरे ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि इस तरह की गैंगवार किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है.’ एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि इस तरह की लड़ाई अक्सर बंदरों के बीच खाने के लिए होती है.