मुजफ्फरनगर: शिक्षा मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र बांटे

मुजफ्फरनगर में यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष में शहर के नुमाइश मैदान में चल रहे तीन दिवसीय मेले का दूसरा दिन जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और लोगों के बीच सरकार की योजनाओं का संदेश पहुंचाया।

दूसरे दिन के आयोजन में कई लोगों को सरकार की ओर से सहायता और सम्मान मिला। टूल किट, ऋण, चेक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इसके अलावा, शिक्षकों, उद्यमियों और अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वालों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती गुलाब देवी ने स्टॉलों का दौरा किया, जहां स्वास्थ्य मेला, ऋण वितरण और नई परियोजनाओं की शुरुआत जैसी गतिविधियां देखने को मिलीं।

मंत्री गुलाब देवी ने अपने संबोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। “अपने बेटों के साथ बेटियों को भी पढ़ाएं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं,” यह कहते हुए उन्होंने सरकार की महिला कल्याण योजनाओं का जिक्र किया। मेले में कुंभ मेला और महिला विकास पर बनी फिल्में भी दिखाई गईं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया।

मेले का मकसद सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना था। विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि हर जरूरतमंद को इन योजनाओं का फायदा मिले। उन्होंने अफसरों से कहा कि मेले में आने वाले लोगों को पूरी जानकारी दें ताकि वे इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग जैसे क्षेत्रों में सरकार के काम को भी हाइलाइट किया गया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। स्कूलों के बच्चों और लखनऊ से आई टीम ने नृत्य, गायन और भजन पेश किए। रामायण पर आधारित एक नाटक ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here