तनिष्क शोरूम लूट कांड: 24 घंटे में हुआ बड़ा खुलासा, 50% ज्वेलरी बरामद

बिहार के आरा शहर में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी लूट का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनसे लूटे गए सामान समेत अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं बरामद की हैं। एसपी मिस्टर राज ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनसे लूटे गए जेवरात, तीनों बैग और गार्ड की रायफल बरामद की गई है। पुलिस ने यह भी बताया कि तनिष्क शोरूम और आसपास के कुछ लोग इस लूट में शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी। पुलिस की तत्परता और समर्पण से इस बड़े लूटकांड का जल्द खुलासा हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

दिनदहाड़े लूट की चर्चा पूरे देश में
आरा शहर के बीचोबीच स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने पूरी दुकान को लूट लिया। करीब 30 मिनट तक शोरूम के अंदर आतंक मचाते हुए लुटेरे एक-एक स्टॉल से ज्वेलरी समेटते रहे, लेकिन महज 600 मीटर दूर मौजूद नगर थाना पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। लूटपाट के बाद ज्वेलरी शॉप के स्टाफ ने करीब 24 करोड़ के सोने चांदी और हीरे के जेवरात के लूट होने की बात कही थी। घटना की चर्चा पूरे देश में हुई। बिहार पुलिस मुख्यालय ने फौरन संज्ञान लिया और भोजपुर एसपी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को गोली मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस अभिरक्षा में इनका इलाज चल रहा है।

मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को लगी गोली
पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे। लूट के दो घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई कर बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें रोकने की कोशिश की। तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए। उनकी पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता (पिता भुनेश्वर प्रसाद) और सेमरा गांव, सोनोर के प्रदीप कुमार (पुत्र कुणाल कुमार) के रूप में हुई है। दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से तीन झोले में ज्वेलरी बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here