बुढ़ाना। फुगाना पुलिस ने एक मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले इसी बदमाश के तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सोमवार की सुबह फुगाना पुलिस टीम इलाके में संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि आकिल नामक बदमाश मेरठ-करनाल हाईवे के पास गांव सराय के पास खड़ा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की, लेकिन आकिल ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और ईख के खेत की ओर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे घायल हालत में हिरासत में लिया गया।
पकड़े गए बदमाश की पहचान आकिल उर्फ संजू उर्फ महकार, पुत्र रामवीर, निवासी दायमपुर कंकरखेड़ा, मेरठ के रूप में हुई। उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, कारतूस, खोखा और 9,300 रुपये नकद बरामद किए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह रकम भोपा, भौराकलां और ननोता थाना क्षेत्रों में हुई विभिन्न घटनाओं से संबंधित है।
पुलिस के अनुसार, आकिल एक अनुभवी अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में कुल 9 मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।