मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने रविवार को जीसी पब्लिक स्कूल, कुकड़ा में चल रहे मेगा कैम्प का स्थलीय निरीक्षण किया। यह कैम्प बूथ संख्या 251 से 295 और 283 से 290 तक के मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत आयोजित किया गया था।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसआईआर के अंतर्गत गणना प्रपत्रों के संग्रहण की प्रक्रिया का जायजा लिया और जनमानस को मतदाता सूची में अपने नाम सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें और अपने गणना प्रपत्र तुरंत बीएलओ को जमा करें, ताकि उनका नाम डेटा एंट्री में शामिल हो सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ से गणना प्रपत्र भरे जाने की जानकारी ली और एसआईआर कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि काम की गति बढ़ाई जाए ताकि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा हो सके। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।