शामली। उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले में पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली, जब 50 हजार रुपये के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश समयदीन उर्फ़ सामा पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। कार्रवाई थानाभवन और बाबरी पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि समयदीन, मूल रूप से मोहल्ला रायजादगान, थाना कांधला का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से कर्नाटक के तुमकुर ज़िले की जनता कॉलोनी ऊरुकेरे में छिपकर रह रहा था। वह शामली का कुख्यात अपराधी था और उस पर हत्या, लूट समेत कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

बड़ी वारदात की फिराक में था बदमाश
सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि समयदीन इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही दोनों थानों की टीमों ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही समयदीन ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।

जवाबी कार्रवाई में ढेर
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जब जवाबी कार्रवाई की तो समयदीन गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से कई अवैध हथियार बरामद किए, जिनमें 9 एमएम पिस्टल, .32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, कई खोखे और जिंदा कारतूस शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि समयदीन के नेटवर्क और उसके संभावित साथियों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूरी कार्रवाई नियमों के तहत की है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए पुरस्कृत किए जाने की भी घोषणा की गई है।