सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन के टॉयलेट के पास खुलेआम नहाता दिखाई दे रहा है। इंस्टाग्राम और एक्स पर साझा किए गए इस वीडियो ने लोगों को हंसाया भी और सोचने पर मजबूर भी किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति केवल निक्कर पहनकर बाल्टी से ग्लास में पानी भरकर अपने सिर और शरीर पर डाल रहा है। इसके बाद वह साबुन लगाकर पूरे इत्मिनान से नहाता है, जैसे कि कोई बाथरूम नहीं बल्कि किसी खुले स्थान पर आराम से स्नान कर रहा हो।
इस दौरान ट्रेन का कोच यात्रियों से भरा हुआ है, कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं, लेकिन नहाने वाले व्यक्ति को किसी भी बात की परवाह नहीं है। उसका यह तरीका सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दो भागों में बंट गए। कुछ ने इसे मजाकिया माना, तो कुछ ने इसे बेहद गैर जिम्मेदाराना और सार्वजनिक स्थान के नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया कि क्या सार्वजनिक जगहों पर नियमों का पालन अब केवल औपचारिकता बनकर रह गया है।
यह वीडियो एक्स पर @WokePandemic अकाउंट से शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर हंसी, गुस्सा और हैरानी का मिश्रण पैदा कर चुका है।