नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के पूर्व प्रेसिडेंट और निदेशक पुनीत गर्ग को लगभग 40,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने बताया कि 61 वर्षीय गर्ग को गुरुवार को हिरासत में लिया गया और दिल्ली की विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत ने उन्हें नौ दिनों के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।

एजेंसी के अनुसार, गर्ग ने 2001 से 2025 तक RCom और उसकी समूह कंपनियों में वरिष्ठ प्रबंधन और निदेशक पदों पर रहते हुए कथित बैंक धोखाधड़ी से उत्पन्न धन की हेराफेरी, कब्जा, छुपाना और अपतटीय संस्थाओं के माध्यम से उसे कई स्तरों पर मोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई।

ईडी ने यह भी बताया कि गर्ग 2006 से 2013 तक कंपनी के वैश्विक उद्यम व्यवसाय के प्रबंधन में थे और 2014 से 2017 तक नियामक मामलों के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे। एजेंसी ने बुधवार को उनके परिवार के नाम पर मौजूद शेयर और म्यूचुअल फंड भी जब्त किए हैं।