टी20 विश्व कप 2026 का उत्साह अब चरम पर है। सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट शुरू होगा। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को विश्व कप का आधिकारिक एंथम पेश किया। इस गीत का नाम 'Feel The Thrill' है, जिसे भारतीय संगीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया और अपनी आवाज में गाया भी है।

ICC प्रमुख का संदेश
आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि ICC के प्रमुख टूर्नामेंट सिर्फ खेल के आयोजन नहीं, बल्कि वैश्विक सांस्कृतिक उत्सव हैं। टी20 विश्व कप हर पल खिलाड़ियों और फैंस के लिए रोमांचक अनुभव लेकर आता है। उनका कहना था कि यह आधिकारिक एंथम उसी भावना को संगीत के माध्यम से दुनिया तक पहुँचाने की कोशिश है।

अनिरुद्ध रविचंदर का नजरिया
गीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर ने कहा, "क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि एक भावना है। हर चीयर, हर सन्नाटा और हर दिल की धड़कन मैदान पर एक सुर में जुड़ जाती है। 'Feel The Thrill' के माध्यम से हमने दुनियाभर के फैंस को क्रिकेट के रोमांच से जोड़ने और एकजुट करने का प्रयास किया है।"