बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। जिन छात्रों ने CUET परीक्षा नहीं दी है, उनके पास भी अब प्रवेश का अवसर है। विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स की खाली सीटों के लिए स्पॉट राउंड एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 अगस्त तय की गई है।
आधिकारिक वेबसाइट bhucuetpg.samarth.edu.in पर 500 रुपये शुल्क जमा कर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। सीटों का आवंटन मेरिट के आधार पर होगा। यूजीसी ने भी खाली सीटों को मेरिट से भरने के निर्देश दिए हैं।
इस प्रक्रिया में वे उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें पहले सीट ऑफर की गई थी लेकिन समय पर शुल्क भुगतान न होने के कारण प्रवेश नहीं हो सका। इसके अलावा जिन छात्रों का एडमिशन दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान रद्द या अस्वीकृत हुआ था, वे भी नए विकल्प चुनकर अप्लाई कर सकते हैं।
BHU के विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में कुल 10 हजार सीटें हैं, जिनमें से लगभग 1200 सीटें अब भी रिक्त हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी दाखिले मेरिट लिस्ट के अनुसार किए जाएंगे।